संवादाता अंकित पुरोहित जोधपुर l नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आशापुर्णा सिटी द्वितीय चरण, पाल जोधपुर में आज...
संवादाता अंकित पुरोहित
जोधपुर l नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आशापुर्णा सिटी द्वितीय चरण, पाल जोधपुर में आज 28 नवम्बर को प्रातः देव पूजन के पश्चात फलाधिवास एवं देवताओं को औषधी स्नान के साथ शुद्ध स्नान करवाया गया साथ ही नेत्रो का अनावरण किया गया सोसयटी प्रवक्ता श्री गोपाल छंगाणी ने बताया कि मूतियों को रथ में सजा कर गाजे बाजो के साथ नगर भ्रमण करवाने के लिए श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से आशापुरा माता के मंदिर तक सैकडों महिलाओं व पुरूषो ने नृत्य करते हुए मूर्तियों का मिलन एवं स्वागत करवाया गया इस कार्यक्रम में बालकृष्ण अग्रवाल, भगवत सिंह, चन्द्रप्रकाश सोनी, मूलसिंह तंवर, राजेश नागर, महावीर पारीक, प्रवीण वैष्णव, मनोज पारीक, राजेश शर्मा, जालमसिंह परिहार, अशोक मीणा, विनोद चौधरी, कौशल दुग्गड, दीपेन्द्र सिंह, वैभव सिंह, करण पारीक, महेन्द्र वैष्णव, बजरंग वैष्णव, अनिल कुमावत, लक्ष्मीकांत पित्ती, राणाराम जी परिहार, सुरेश भार्गव, विवेक अग्रवाल ने अपनी सहभागीता का निर्वाह किया मूर्ति भ्रमण के दौरान सरोज व्यास, भानूमति दुग्गड, मंजू सोनी, यशनन्दनी, रेणु परिहार, बिन्दु पारीक, सुनीता पारीक, रेखा नागर, मंजू सिंह जी, गिरिजा गोयल, सावित्री देवी, मंजू छंगाणी, दिव्या वैष्णव, सीमा नागर एवं निर्मला पित्ती ने अलग-अलग स्थानों पर भगवान की पूजा अर्चना व स्वागत किया इसके पश्चात हनुमान चालीसा के साथ सम्पन्न हुए यज्ञ हवन में आरती-नवीन, दिव्या-मुकेश वैष्णव, सरोज व्यास, पेमा देवी-हमीरा राम सुथार, सौरव पार्थ ने मुख्य यजमानो के साथ आहुतियां दी आचार्य श्री मनीष तिवारी ने बताया कि कल दिनांक 29 नवम्बर को प्रातःकाल में देव पूजन के बाद देवताओं का न्यास पुजन सम्पन्न होगा भगवान को शैयाधिवास से मंत्रोच्चार के साथ जगायेगे एवं दुर्गा सप्षती के पाठ से यज्ञ हवन किया जायेगा सायं 7 बजे जोधपुर की प्रसिद्ध श्री श्याम मण्डली द्वारा भजन संध्या का कार्यकम होगा साथ में भारत सरकार में सांस्कृति एवं पर्यटन मंत्री यशस्वी माननीय श्री गजेन्द्रसिंह जी शेखावत तथा राजस्थान सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री परम आदरणीय श्री जोगाराम जी पटेल की गरिमामय उपस्थिति रहेगी साथ ही आशापुर्णा सिटी बिल्डकॉन लिमिटेड के सी.एम.डी. श्रीमान करणसिंह जी उचियारडा, पाल सरपंच श्री भालाराम जी सारण एवं जनप्रतिनिधि बोरानाडा श्री गिरधारीलाल जी महेश्वरी अपनी उपस्थिति से लाभान्वित करेगे इसके साथ ही मंदिर निर्माण में सहयोगी दानदाताओं का भी किया जायेगा।