जोधपुर प्रताप नगर अतजीत भगवान खाटू श्याम जी का ब्रह्म मुहूर्त में बागा चेंज किया गया और आने वाले भक्तों को प्रसाद के रुप में बाग...
जोधपुर प्रताप नगर अतजीत भगवान खाटू श्याम जी का ब्रह्म मुहूर्त में बागा चेंज किया गया और आने वाले भक्तों को प्रसाद के रुप में बागा दिया गया। साथ ही फूलों की होली का उत्सव मनाया गया। सभी भक्तों ने इस उत्सव का आनंद उठाया।
3:00 बजे से भजन, गायक राजेश जी गुप्ता और उनके साथियों द्वारा भजनों का कार्यक्रम भी हुआ, भजनों के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
मंदिर के *गादिपति गोपाल महाराज* ने बताया कि खाटू श्याम जी का अंग वस्त्र बागा प्रत्येक दिन यहां पर भक्तों को बांटा जाएगा प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक व शाम को 6:00 बजे से 9:00 बजे तक सभी खाटू श्याम भक्त मंदिर आकर बागा ले जाकर अपनी सारी मनोकामना पूर्ण करें।