जोधपुर में हरेकृष्ण मारवाड़ मंदिर द्वारा हरे कृष्ण भोजनामृत पहल के अंतर्गत अस्पताल में उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए शु...
इस सेवा का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों को निःशुल्क, पौष्टिक एवं सात्विक भोजन उपलब्ध कराकर उनके कठिन समय में सहयोग प्रदान करना है। यह कार्यक्रम नियमित रुप से चलता रहेगा।
कार्यक्रम के अवसर पर जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बी. एस. जोधा,हेंसेक्स सिक्योरिटीज के सीईओ श्री हिमांशु व्यास, डॉ. वर्षा व्यास,डॉ. मीनाक्षी सोनी ,डॉ. कुलबीर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस सेवा पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
उल्लेखनीय है कि हरेकृष्ण मारवाड़ मंदिर द्वारा मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम अस्पताल), जोधपुर में नित्य अन्नदान कार्यक्रम पूर्व से ही लगातार संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 500 से अधिक मरीजों एवं उनके परिजनों को नियमित रूप से भोजन प्रदान किया जा रहा है। इसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए अब जिला अस्पताल पावटा में भी इस कार्यक्रम का विस्तार किया गया है।
इसके साथ ही हरे कृष्ण मंदिर मंदिर की सहयोगी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा जोधपुर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन लगभग 15,000 विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के साथ उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रह रही है।
इस अवसर पर हरेकृष्ण मारवाड़ मंदिर के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री भक्तावतार दास जी ने बताया कि
“हरेकृष्ण मारवाड़ मंदिर की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है कि जोधपुर में अन्नदान कार्यक्रमों का विस्तार हो, आध्यात्मिक पुस्तकों का वितरण किया जाए, युवाओं को सही दिशा एवं नैतिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए तथा समाज में कला और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन हो।”
हरे कृष्ण मारवाड़ मंदिर सेवा, संस्कार और संस्कृति के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने के लिए निरंतर कार्यरत है।