संवादाता = वागाराम मेघवाल परेऊ परेऊ l रेतीले धोरों व घनी झाड़ियों में 14 किलोमीटर लगातार पैदल पीछा कर म...
संवादाता = वागाराम मेघवाल परेऊ
परेऊ l रेतीले धोरों व घनी झाड़ियों में 14 किलोमीटर लगातार पैदल पीछा कर मादक पदार्थ तस्कर प्रेमप्रकाश को दबोचा। अवैध पिस्टल मय 04 जिंदा कारतूस बरामद।
कुछ दिन पूर्व किया था एक और चोरी का स्काॅर्पियो बरामद।
पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा रमेश आईपीएस ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जिले मेें मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन विषभंजन’’ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार हरफूलसिंह आरपीएस, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिव नारायण चैधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के निकट सुपरविजन में डीसीआरबी/डीएसटी बालोतरा एवं दलपतसिंह निपु. थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरहद परेऊ में स्काॅर्पियो वाहन में 25 कट्टों में भरे 508 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित मादक पदार्थ तस्कर प्रेमप्रकाश को रेतीले धोरों व घनी झाड़ियों में 14 किलोमीटर लगातार पैदल पीछा कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय 04 जिंदा कारतूस भी बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की डीसीआरबी बालोतरा से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भरकर नवातला से परेऊ की ओर ले जाया जा रहा है, जिसका पीछा डीसीआरबी टीम द्वारा किया जा रहा है। सूचना मिलते ही डीएसटी बालोतरा एवं थाना गिड़ा की पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। संदिग्ध स्कॉर्पियो चालक ने नाकाबंदी तोड़कर वाहन को तेज गति से भगाया। पीछा जारी रहने के दौरान वाहन के टायर की हवा निकल गई, फिर भी चालक तेजी से वाहन भगाकर ले जाने लगा तथा पुलिस का लगातार पीछा देखकर आरोपी तस्कर अवैध मादक पदार्थ से भरी स्काॅर्पियो को सड़क के किनारे नीचे उतार कर अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाते हुए भागने लगा।
14 किलोमीटर तक रात के घोर अंधकार, कंटीली तारों की चुभन, रेतीले धोरों की कठिन राह और घनी झाड़ियों के बीच - पुलिस टीम ने लगातार लगभग 14 किलोमीटर तक पीछा किया। यह पीछा सचमुच वह कार्यवाही थी जिसमें पुलिस टीम ने जान पर खेलकर तस्कर का लगातार पीछा कर आखिरकार तस्कर को दबोचने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
आपराधिक इतिहासः- गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी गंभीर रहा है। मुलजिम प्रेम प्रकाश के विरूद्ध पूर्व में कई प्रकरण चोरी/नकबजनी तथा मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण पंजीबद्ध है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उक्त आरोपी मध्यप्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में पूर्व में गिरफ्तार होकर लगभग तीन वर्ष तक जेल में रहा था और एक वर्ष पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने पुनः मादक पदार्थ तस्करी को ही अपना ‘पेशा’ बना लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह एक चक्कर के बदले 25,000 रुपये लेकर मादक पदार्थों की खेप लाता था तथा कई तस्कर गिरोहों के साथ मिलकर संगठित तस्करी नेटवर्क का हिस्सा बन चुका था। यह स्पष्ट करता है कि आरोपी एक शृंखलाबद्ध एवं अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है और लंबे समय से लगातार इस अपराध में संलिप्त रहा है। मुलजिम तस्कर प्रेम ने चोरी की फॉर्च्यूनर से 6 वर्ष पूर्व ली थी चार निर्दोषों की जानः- वर्ष 2019 में जिला बाड़मेर के उत्तरलाई के समीप देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में कोसरिया निवासी एवं बायतु में कार्यरत व्याख्याता जगदीश सारण, उनकी माता कस्तूरी देवी तथा दोनों बच्चे - गोविंद (8) और सरस्वती (11) की दर्दनाक मौत हो गई थी। परिवार एक पारिवारिक समारोह से लौट रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही फॉर्चूनर, जिसे तस्कर प्रेम चला रहा था, ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। चारों की वहीं मृत्यु हो गई। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर पलट गई और प्रेम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह बिना नंबर की फॉर्च्यूनर चोरी की थी और मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त हो रही थी। वाहन पलटते ही उसमें भरा डोडा-पोस्त सड़क पर बिखर गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज किया और दौराने अनुसंधान में आरोपी प्रेम को गिरफ्तार किया था।