संवादाता अंकित पुरोहित जोधपुर l डॉ. बबलू सोलंकी के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर म...
जोधपुर l डॉ. बबलू सोलंकी के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर महात्मा फुले की 198 वीं जयंती मनाई जिलाध्यक्ष डॉ सोलंकी बताया महात्मा फुले भारतीय समाज में शिक्षा, समानता, स्त्री-शिक्षा और सामाजिक न्याय को स्थापित करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके योगदान को याद करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज में जागरूकता लाने और समानता की राह पर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव जितेन्द्र कड़ेला, प्रदेश सचिव चेतन सिंह राजपुरोहित, इकाई अध्यक्ष जुंजार सिंह चौधरी, छात्रनेता एम एल चौधरी, खुशराज देवड़ा, राजवीर पटेल झंवर, विक्रम बिश्नोई खुडाला, करण प्रजापत, ब्रजेश प्रजापत, दयाल सोलंकी रामनिवास सांखला दिनेश गहलोत भानु प्रताप सिंह, अतिक मोदी राकेश सैनी सहित अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।