जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार की बैठक रविवार को मुख्यालय चांदपोल स्थित शिवबाड़ी में सम्पन्न हुई।सचिव प्र...
जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार की बैठक रविवार को मुख्यालय चांदपोल स्थित शिवबाड़ी में सम्पन्न हुई।सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष रमेश घोष श्रीमाली की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें हरिद्वार स्थित श्रीमाली सदन में श्री महालक्ष्मी माताजी का पाटोत्सव 28 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी बैठक रख कर जिम्मेवारियां सौंपी।
मुकेश दवे कोषाध्यक्ष ने बताया कि आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव में प्रथम दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाएगी वहीं सुबह शाम प्रसादी होगी। रात्रि 9.30 बजे महिला मंडल द्वारा रातिजोगा का आयोजन किया जाएगा।
पाटोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 9.30 बजे विद्वान पंडितों के सानिध्य में मुख्य यजमान उदयप्रकाश शर्मा आहोर श्री महालक्ष्मी माताजी का दुग्धाभिषेक कर व हवन में आहुतियां देंगे। वहीं राम परिवार एवं गंगेश्वर महादेव का अभिषेक होगा। शाम 4.30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति एवं आरती होगी।
पाटोत्सव के दूसरे दिन प्रातः अल्पाहार मुकेश दवे एयरफोर्स द्वारा होगा। शाम 5.30 बजे महाप्रसादी होगी जिसके लाभार्थी सोहनलाल दवे पावटा बने। शाम 7.30 बजे महाआरती के बाद प्राण वल्लभ महाराज द्वारा भक्ति रस की सरिता बहाई जाएगी।
पाटोत्सव के तीसरे दिन समापन कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रसादी होगी।
दवे ने बताया कि धर्मशाला मे विकास कार्यों को लेकर भी विशेष चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से शीघ्र ही भामाशाहो के सहयोग से भवन में लिफ्ट, सोलर प्लांट लगाया जाएगा।
इसके साथ ही 32 कमरे एवं 2 बड़े हॉल में प्रत्येक रूम एवं हॉल में ए.सी. लगवाने पर विचार विमर्श हुआ जिसमें शीघ्र ही 11 ए.सी. की घोषणा हुई जिसको उपस्थित सदस्यों ने सराहना की।
बैठक में अध्यक्ष रमेश घोष श्रीमाली, सचिव प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश दवे एयरफोर्स, उपाध्यक्ष अश्विनी श्रीमाली, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत दवे, दुष्यंत कुमार जोशी, सदस्य मधुसूदन दवे, विक्रान्त दवे इत्यादि उपस्थित हुए वहीं स्वजाति बंधु को हरिद्वार श्रीमाली सदन में आयोजित पाटोत्सव में आमंत्रण हेतु पैंपलेट का वितरण किया गया।