जोधपुर। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जोधपुर के दो वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रदेशभर में सूर्यनगरी का मान...
जोधपुर। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जोधपुर के दो वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रदेशभर में सूर्यनगरी का मान बढ़ाया। इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व खांडा फलसा अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक मित्तल तथा खंडाफलसा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमसुख को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में जोधपुर के दोनों चिकित्सकों को चिकित्सा क्षेत्र की श्रेष्ठ चिकित्सालय श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्राप्त हुआ। राज्य स्तर पर मिले इस सम्मान से जोधपुर के आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में गर्व की अनुभूति हुई।
सम्मानित होने के बाद आयुर्वेद चिकित्सकों और कर्मचारियों ने डॉ. मित्तल और डॉ. प्रेमसुख को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।