This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

नवनियुक्त कांग्रेस देहात जिला महासचिव डॉ विश्नोई का स्वागत अभिनंदन

* जोधपुर  l  देहात जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला महासचिव डॉ पपा राम विश्नोई जोलियाली के सर्किट हॉउस में आयोज...

*

जोधपुर  l देहात जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला महासचिव डॉ पपा राम विश्नोई जोलियाली के सर्किट हॉउस में आयोजित धन्यवाद आभार समारोह में कांग्रेसजनों ने फुल मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन कर बधाई शुभकामनाएं दीI 
धन्यवाद समारोह को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव करण सिंह उचियारड़ा ने कहा की पार्टी में निष्ठावान व् ऊर्जावान कार्यकर्ता जो की पार्टी के नीवं के पत्थर हैं उन्हें मान सम्मान के साथ योग्यतानुसार उचित मंच एवं दायित्व मिलना यकीनन गौरवान्वित क्षण हैं I 
उचियारड़ा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की गाँव, गरीब, मजदुर, शोषित, पीड़ित एवं मजदुर वर्ग के हित और अधिकारों की रक्षा के लिए देशभर में राहुल गांधी की संविधान बचाओं मुहीम को मजबूती प्रदान करने के लिए गाँव ढ़ाणी शहर कस्बों के अंतिम छोर तक जनजागरूकता अभियान चलाकर हमें उनके हाथ मजबूत करने हैं I 

पूर्व मंत्री राजेंद्र सोलंकी ने कहा की कांग्रेस नीति रीति का प्रचार प्रसार जनजन तक पहुंचाने का कार्य आम कार्यकर्ता करता हैं उन्ही कार्यकर्ताओं में से कांग्रेस नेतृत्व ने डॉ बिश्नोई का पद्दोन्नत कर जिला कांग्रेस कमेटी जिम्मेदारी दी हैं जो की सराहनीय हैं जिससे कोंग्रेसजन में अच्छा सन्देश हैं I 

राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश संगठन महासचिव एवं पार्षद ओमकार वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य मोतीराम बेरु, गौ सेवा आयोग पूर्व उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान रूघाराम चौधरी, एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक एवं रजलानी सरपंच पारस गुर्जर, लोहावट प्रधान ओमप्रकश राव, कांग्रेस प्रदेश सचिव सतपाल देवासी, कांग्रेस प्रदेश सचिव नरपत पन्नू सहित, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सारण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कुम्भाराम मेघवाल ने भी धन्यवाद सभा को सम्बोधत करते हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए योग्य जुंझारू युवा कार्यकर्ताओं को संगठन में दायित्व प्रदान कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की पुरजोर पहल की हैं I 

समारोह में बतौर ओजस्वी वक्ता राजेंद्र गुर्जर ने मंच संचालन कियाI  

इस दौरान किसान कांग्रेस प्रदेश संयोजक मनीष आचार्य, जोलियाली सरपंच पांचाराम बैनीवाल, बड़ली सरपंच किशन कटारिया, पूर्व सरपंच रोहिल्ला कल्ला मूसे खान,समाजसेवी बाबूलाल भादू सरेचा, पूर्व सरपंच जोलियाली सुंडाराम मेघवाल, केरु उपसरपंच रसूल खान, पार्षद इलियास मोहम्मद, पूर्व सरपंच मंडोर घेवरराम चौधरी, समाजसेवी पुसाराम बैनीवाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मंगलाराम, सूबेदार शैतान सिंह इन्दा, कांग्रेस जिला महासचिव छोटू सिंह खींची, महिला कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुखराज मेघवाल, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अक्षय मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य राम प्रताप, समाजसेवी पारस राव भवाद, छात्र नेता मनीष बिश्नोई, समाजसेवी बाबूलाल बावरला, कुलदीप बरजासर, सुनील बारोला, महावीर लीलावत, राहुल मेघवाल, गौरव गहलोत, पूर्व सरपंच धवा श्रीराम बिश्नोई, युवा जिला महासचिव गंगा राम, गोरधन सारण पाल, श्याम भादू, रिंकू गौड़ टीएफटी , युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सोमराज ढ़ाका, मनीष शैखानी, युवा कांग्रेस लोहावट अध्यक्ष गणेश कावा सहित लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें I