This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

83 पत्रकारों का होगा सम्मान

*राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 83 पत्रकारों का होगा सम्मान* *श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए किय...

*राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 83 पत्रकारों का होगा सम्मान*
*श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए किया जायेगा पत्रकारों का सम्मान, श्याम सेवा अलंकरण से किया जाएगा सम्मानित, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के अलावा डिजिटल मीडिया कर्मियों का भी किया जाएगा सम्मान, श्याम भक्ति संबंधित सूचनाएं आम जन तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा सम्मान*
जोधपुर। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने और पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए 16 नवंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को समर्पित श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 83 पत्रकारों को श्याम सेवा अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए पंडित एस के जोशी के नेतृत्व में आयोजन समिति का भी गठन किया गया है।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि, पत्रकारों को उनकी सेवाओं के लिए विविध अवसर पर सम्मानित किया जाता रहा है मगर यह पहला अवसर होगा जब राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उनकी सेवाओं का सम्मान श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा, इस अवसर पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के अलावा डिजिटल मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित करने का निर्णय श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा लिया गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर पत्रकारों का सम्मान श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किए जाने के पीछे एक कारण यह भी है कि, खाटू वाले श्याम बाबा की 100 मूर्तियां जोधपुर के 100 अलग-अलग मंदिरों में स्थापित करने से जुड़े अभियान को साकार करने के अलावा विभिन्न सामाजिक सरोकारों को जोधपुर की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के अलावा डिजिटल मीडिया कर्मियों द्वारा व्यापक स्तर पर स्थान दिया गया है, जिसके चलते श्याम बाबा की 100 मूर्तियां को 100 अलग-अलग मंदिरों और प्रतिष्ठानों में लगाए जाने पर विश्व स्तर पर संस्थान को रिकॉग्निशन मिला है। वैसे भी जोधपुर की मीडिया के लगातार समर्पण और निष्ठा भाव से सेवाएं देने के कारण ही जोधपुर पूरे विश्व पटल पर छाया हुआ रहता है क्योंकि यहां सांस्कृतिक और न्यायिक राजधानी से जुड़े विभिन्न पहलुओं के अलावा पर्यटन, कला और संस्कृति से जुड़े विषयों के साथ-साथ विविध प्रकार के चर्चित घटनाक्रमो को जिस प्राथमिकता से जोधपुर की मीडिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम किया है, यह सबसे बड़ी वजह है कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जोधपुर के पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने लिया है।संस्था में मार्गनिर्देशन प्रदान करने वाले पंडित एस के जोशी के निर्देशन में 
बनाई गई आयोजन समिति में जगदीश कुमार, लक्की गोयल,पूजा शर्मा,अक्षिता राजपुरोहित,भूमित्र जोशी, प्रभांशु जोशी, दमयंती जांगिड़,दिलीप मेहता, गौतम उपाध्याय, कन्हैया सबनानी,मनीष गहलोत, नवीन भाटी,नीतू कच्छवाहा, नितिन आचार्य, पुखराज जांगिड़, राधाकृष्ण शर्मा, तन्मय भाटी, मंजू प्रजापति और जितेंद्र राजपुरोहित को शामिल किया गया है।
आयोजन समिति के संयोजक पंडित एस के जोशी ने बताया कि,राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर गुरुदत्त अवस्थी, शिव वर्मा, मुन्नवर अली, आर. एस. थापा, प्रवीण दवे, के. डी. इसरानी, अरुण हर्ष, प्रदीप जोशी, ललित परिहार, राजेश शर्मा, शरद शर्मा, सतीश हेड़ाऊ, चंद्र शेखर व्यास, राकेश भारद्वाज, इम्तियाज अहमद, अविनाश केवलिया, राजेश पुरोहित, एल. डी. बोहरा, अश्विनी व्यास, रमेश सारस्वत, रंजन दवे, मुकेश श्रीमाली, जितेंद्र पुरोहित, अरविंद सिंह राजपुरोहित, उदय पुरोहित,अभिषेक बिस्सा,ललित सिंह मधु बैनर्जी, मनोज शर्मा, श्रेयांश भंसाली, मुकेश शर्मा, करण पुरी,गिरीश दाधीच,मोहित हेड़ा, हेमंत लालवानी, कृष्णा गौड़, ईश्वर सिंह उदावत, सुमित देवड़ा, शेरूद्दीन, जितेंद्र डूडी, पुनीत माथुर, योगेश दवे, अफरोज पठान, एस. के. मुन्ना, यशपाल तंवर, शिव सिंह सिसोदिया, भवानी सिंह गहलोत, बसंती परमार, समीर खान,मनोज गिरी,विजय ओझा, मनीष दाधीच, सुमित चोपड़ा, शम्मी उल्लाह खान, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद रफीक, सुमेर सिंह,नावेद मोदी,महेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, मदन छाजेड़, राजाराम चौधरी, निश्चल सोलंकी, दीक्षित परिहार, गोविंद गौड़, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, माधव सिंह मेहरू, संगीता बोहरा, मनोज बोहरा, अभिषेक पुरोहित, आशीष पुरोहित, पारस शर्मा, दीपक सिंह निर्वाण, जमील अंसारी, लक्षित दवे, पाबूराम, रमेश भागचंदानी,सूर्यांश मूथा,गौतम उड़ेलिया, सविंतेश्वर पुरोहित, डॉक्टर एम इकबाल खान, कैलाश सिंह चौहान और रंजन दैय्या शामिल है।