जोधपुर l नए क्रमोंन्नत सेटेलाइट सुरसागर अस्पताल में मंगलवार को कीया जयपुर व जोधपुर की स्वास्थ्य विभाग कीया टीम ने अचोक निरक्षण l जोधपुर के ...
जोधपुर l नए क्रमोंन्नत सेटेलाइट सुरसागर अस्पताल में मंगलवार को कीया जयपुर व जोधपुर की स्वास्थ्य विभाग कीया टीम ने अचोक निरक्षण l
जोधपुर के सुरसागर विधानसभा क्षेत्र में क्रमोंन्नत सेटेलाइट अस्पताल को सुचारु रूप से चलाने के लिए डॉ. महेश सचदेवा व डॉ महेंद्र कच्छवाह ने कीया अचोक निरक्षण वहा के प्रमुख चिकत्सा अधिकारी डॉ. श्वेता चंदेला ने अस्पताल में आने वाली समस्याओ से अवगत करवाया गया जिसमे सेटेलाइट अस्पताल को चलाने को लेकर हो रही समस्या से अवगत करवाया व सेटेलाइट अस्पताल की बिल्डिंग में नए भवन को लेकर चर्चा की गयी व डॉ कच्छवाह ने डॉ श्वेता चंदेला को आश्वास्त कीया की आपको जो भी समस्या हो आपकी सभी समस्याओ को हल कीया जाएगा एवं डॉ. महेश सचदेवा ने उनकी सभी समस्याओ को आगे जयपुर से हल करने का आसवशन दिया और पूर्ण तया सेटेलाइट के हिसाब से चलाने के लिए आदेशित कीया गया l