This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

शेरगढ़ बालेसर चामू तथा तिंवरी ब्लॉक का औचक निरीक्षण

जोधपुर l वर्तमान स्थिति को देखते हुए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ.महेंद्र कच्छावा के द्वारा आज शेरगढ़ बालेस...

जोधपुर l वर्तमान स्थिति को देखते हुए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ.महेंद्र कच्छावा के द्वारा आज शेरगढ़ बालेसर चामू
तथा तिंवरी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया गया
 निशुल्क दवा काउंटर,
डिलीवरी कक्ष, मेलवर्ड, फीमेल वार्ड,ऑपरेशन थिएटर, हिटवेव वार्ड, इमरजेंसी कक्ष,बायो वेस्ट, साफ सफाई एवं उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया
लू ताप घात की प्रतिदिन रिपोर्ट IHIP पोर्टल एवं ODK ऐप पर करने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने,ड्रॉप आउट डिलीवरी एवं टीकाकरण से छुटे बच्चों को ट्रेस कर टीकाकरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया
निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के शक्त निर्देश दिए गए,
 साथ ही आमजन को संपूर्ण चिकित्सा सुविधा मिले यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया 
सभी संस्थान पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से चालू रहे और कोई भी कर्मचारी हेडक्वार्टर छोड़कर नहीं जाए इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए संस्थान प्रभारी को निर्देश दिए गए
डॉ कच्छावा ने बताया कि इमरजेंसी कंडीशन को देखते हुए विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों की छुट्टीयों को निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेना एवं तिंवरी में साफ सफाई की व्यवस्था माकूल नहीं पाई गई जिसके कारण संबंधित इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने के निर्देश दिए गए 
साथ ही अनुपस्थित पाए गए समस्त कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए