रविन्द्र कुमार बड़े ही संजीदा, सहज-सरल एवं निस्पृह स्वभाव के है धनी जोधपुर ।राजस्थान सरकार, गृह विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार रा...
जोधपुर ।राजस्थान सरकार, गृह विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) नियम, 1954 के अंतर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर आरपीएस अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार बोथरा को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा श्री बोथरा की यह पदोन्नति वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर की गई है, जिसे उनके दीर्घकालीन सेवा अनुभव, प्रशासनिक दक्षता एवं अनुशासनात्मक नेतृत्व के प्रति राज्य सरकार के विश्वास का प्रतीक है। रविन्द्र कुमार बोथरा की गिनती प्रदेश के संजीदा, सहज-सरल एवं निस्पृह स्वभाव के धनी, साफ-सुथरी छवि वाले धीर-गंभीर एवं बहुआयामी प्रतिभा सम्पन्न अग्रणी अधिकारियों में की जाती है। उन्होंने पूर्व में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान की हैं।
वर्तमान में श्री रविन्द्र बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त, प्रताप नगर वृत्त, जोधपुर के पद पर कार्यरत हैं। सीनियर स्केल में पदोन्नति के साथ उन्हें आगामी आदेशानुसार नई प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी।