बालोतरा /पाटोदी l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदी में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती( राष्ट्रीय युवा दिवस) पर...
बालोतरा /पाटोदी l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदी में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती( राष्ट्रीय युवा दिवस) पर किशोर किशोरियों को मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या, धूम्रपान के प्रभाव, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी, एनीमिया के बारे में जानकारी दी गई. किशोर किशोरियों का रक्त जांच किया गया, एवं परितोषित पुरस्कार वितरण किए गए........ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटोदी जिला बालोतरा स्कूल के प्रधान आचार्य पीर खान जी काउंसलर रवि प्रकाश शर्मा लैब टेक्नीशियन उत्म एएनएम सुनीता मौजूद रही।