जोधपुर: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) की राजस्थान प्रदेश इकाई ने वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी व्यास को जोधपुर ज...
जोधपुर: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) की राजस्थान प्रदेश इकाई ने वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी व्यास को जोधपुर जिला इकाई के सचिव पद पर मनोनीत किया है।
अश्वनी व्यास, जो वर्तमान में दैनिक टाइम्स ऑफ ब्लू सिटी के संवाददाता हैं, ने अपनी पत्रकारिता यात्रा वर्ष 2001-2003 के दौरान शुरू की थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, खोजपरक रिपोर्टिंग और समर्पण को देखते हुए उन्हें जिला एवं प्रदेश स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। आईएफडब्ल्यूजे जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने कहा कि संगठन को आशा है कि अश्वनी व्यास के अनुभवी नेतृत्व में जोधपुर जिला इकाई पत्रकार हितों की रक्षा के लिए और अधिक सक्रिय और मजबूत बनी रहेगी। आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान प्रदेश इकाई की ओर से अश्वनी व्यास को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं आईएफडब्ल्यूजे जोधपुर जिला इकाई ने अश्वनी व्यास का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।