This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

श्री गणपति जी को भावभीनी विदाई

बालोतरा।  स्थानीय विद्यालय विद्याश्रम पब्लिक स्कूल से श्री गणपति जी का दस दिनों तक आतिथ्य सत्कार के पश्चात अनन्त चतुर्दशी के दिन...


बालोतरा। स्थानीय विद्यालय विद्याश्रम पब्लिक स्कूल से श्री गणपति जी का दस दिनों तक आतिथ्य सत्कार के पश्चात अनन्त चतुर्दशी के दिन सायं वेला में भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय समिति के मीडिया प्रभारी
खुशाल रामावत ने बताया कि गणेश चतुर्थी को प्रातः वेला में भगवान श्री गणपति जी अतिथि रूप में पधारे जिनका स्वागत पुष्प वृष्टि एवं आरती करके किया और सुमंगल आसन पर समिति कोषाध्यक्ष तुलसी गोयल,प्रधानाध्यापक हितेंद्रकुमार आर्य,स्कूल कॉ- ऑर्डिनेटर कमला बाना,संरक्षक अनिता रामावत एवं विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष
मोतीलाल रामावत की उपस्थिति में विराजित किया गया। प्रतिदिन पूजा आरती के पश्चात भजन कीर्तन करके प्रसाद वितरण किया एवं छात्रों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इसी कड़ी में संतोषकुमार दाधीच,उर्मिला दाधीच,दिनेश चौधरी,मनीषा,हिमांशी, समस्त मोहल्लेवासी,विद्यालय के छात्र एवं भक्तगण आनंद लेते हुए अनन्त चतुर्दशी के दिन श्री गणपति जी भगवान को ढोल-बाजे एवं गणपति बप्पा मोरया जयकारे के साथ नाचते गाते हुए बालोतरा की लूनी नदी में विसर्जित किया गया।