जोधपुर। वर्ष 2010 से मानव सेवा के लिए समर्पित जोधपुर ब्लड डोनर्स (जेबीडी) समूह द्वारा 23 मार्च को शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुर...
जोधपुर। वर्ष 2010 से मानव सेवा के लिए समर्पित जोधपुर ब्लड डोनर्स (जेबीडी) समूह द्वारा 23 मार्च को शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। पिछले 15 वर्षों से जेबीडी समूह इस दिन को रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देता आ रहा है। खास बात यह है कि मार्च का महीना व्यस्ततम होने के बावजूद समूह पिछले 11 वर्षों से इस शिविर को कार्यदिवस पर ही आयोजित करता आ रहा है।
गोल्डन बुक में दर्ज है कीर्तिमान
वर्ष 2022 में जेबीडी समूह ने बुधवार के कार्यदिवस पर ही महज 8 घंटों में 3023 यूनिट रक्तदान करवा कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था। समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि इस संकल्प की प्रेरणा उन्हें 23-24 वर्ष की अल्प आयु में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु से मिलती है। उन्होंने कहा कि जब इन वीरों ने न उम्र देखी, न अपने माता-पिता के सपने, तो हम क्यों उनके बलिदान दिवस पर छुट्टी या सुविधा का इंतजार करें।
रविवार को रक्तदान का सुनहरा अवसर
विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि इस बार 23 मार्च को रविवार का संयोग होने से लोगों के पास छुट्टी के दिन रक्तदान कर मानव सेवा का अवसर है। उन्होंने समस्त जोधपुरवासियों से अपील की कि भारत माता के वीर सपूतों को अपने रक्त से श्रद्धांजलि अर्पित करें और इस महादान में सहभागी बनें।
ब्लड बैंकों की टीमें रहेंगी मौजूद
समूह के वरिष्ठ सदस्य नवनीत बोहरा ने बताया कि शिविर में एम्स, मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, पारस ब्लड बैंक और रोटरी ब्लड बैंक की टीमें रक्त संग्रहण के लिए मौजूद रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष जेबीडी समूह द्वारा वृहद स्तर पर समूह के सक्रिय रक्तदाता साथी खुशवंत शर्मा के थैलेसीमिया ग्रसित पुत्र कुनिक शर्मा की स्मृति में थैलेसीमिया जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
समारोह में ये सदस्य रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर जेबीडी समूह के मार्गदर्शक अखिल भारतीय जैन माइनॉरिटी फेडरेशन जोधपुर के उम्मेद राज जैन, जेबीडी समूह के विशाल हिन्दुस्तानी, नवनीत बोहरा, दीपक पुरोहित, विजय सोनी, राहुल रूनवाल, चेतन प्रकाश, अनुज शर्मा, दिलीप शर्मा, सुभाष चौहान, ऋषि पुरोहित, देव जनश्री, प्रकाश चौधरी, सुमित माहेश्वरी और ज्योति प्रताप उपस्थित रहेंगे।