संवादाता अंकित पुरोहित जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावध...
संवादाता अंकित पुरोहित
जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर सेक्टर 'ए' स्थित श्री पंचायत भवन के सभागार में 23 मार्च, रविवार को होली स्नेह मिलन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके बैनर का आज श्री पंचायत भवन में विमोचन किया गया।
मंदिर कमेटीके अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता, श्री पंचायत एवं मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों एवं गणमान्य समाज बंधुओं की मेजबानी में दोपहर 3 बजे से आयोजित कार्यक्रम में समाज के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। बैनर विमोचन के दौरान श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित ज्योतिस्वरूप धनेरवा, सोनाराम बुढल, सुरेश कुलरिया, वीरेंद्र भाकरेचा, शर्मा, डीपी शर्मा, हरीश जांगिड़,गोपी किशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतन प्रकाश,भारत भूषण, व गणमान्य समाज बंधुओं उपस्थित हुऐ