संवादाता अंकित पुरोहित जोधपुर। भारतीय हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को लेकर नव वर्ष महोत्सव समिति की ओ...
संवादाता अंकित पुरोहित
जोधपुर। भारतीय हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को लेकर नव वर्ष महोत्सव समिति की ओर से देव दर्शन यात्रा की गई।शहर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने के साथ ही इस महोत्सव को उत्साह के साथ मनाने व 29 मार्च की भव्य शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण भी दिया गया।
समिति के महासचिव वरुण धनाडिया ने बताया भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 को लेकर जोधपुर के प्रमुख मंदिरों में संपर्क कार्यक्रम के तहत नववर्ष की शुभकामना दी गई व भारतीय नव वर्ष किस प्रकार से सभी को साथ लेकर खुशी के माहौल के साथ मनाने का संदेश देने के लिए संपर्क कार्यक्रम रखा गया।
समिति के अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि सभी मंदिरों के महंत से नववर्ष के अवसर पर महाआरती का आयोजन करने का निवेदन किया गया।
सरंक्षक निर्मल गहलोत ने बताया की सभी से नववर्ष के दिन अपने अपने घरों पर धर्म ध्वजा,वंदनवार लगाने व साथ ही घर के बाहर दीपक लगाने की अपील भी की गई।
समिति के पदाधिकारी ने शुक्रवार को रातानाडा गणेश मंदिर से देव दर्शन यात्रा और निमंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके बाद रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर,शिव मंदिर, मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर, पाल बालाजी मंदिर ,रोटरी बालाजी मंदिर ,सहित अन्य मंदिरों में देव दर्शन के साथ निमंत्रण भी दिया।इस अवसर पर प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर प्रांत सचिव महेंद्र दवे,नववर्ष समिति के कोषाध्यक्ष अशोक गहलोत,शोभायात्रा सह संयोजक निलेश सोनी,किशोर सिंह सोलंकी व अन्य मौजूद थे।