जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समग्र विकास एवं सेवा संस्थान शिवबाड़ी ब्रह्मपुरी महामन्दिर जोधपुर के अधीन भदवासिया रोड स्थित वृन्दावन बगेची म...
जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समग्र विकास एवं सेवा संस्थान शिवबाड़ी ब्रह्मपुरी महामन्दिर जोधपुर के अधीन भदवासिया रोड स्थित वृन्दावन बगेची में
एक हॉल (निर्माण लागत : 16 लाख) का 'लोकार्पण'आज दिनांक 16-03-2025, विक्रम संवत् 2081, चैत्र कृष्ण द्वितीया (रविवार) को प्रातः 10 बजे गजेन्द्र सिंह शेखावत माननीय संस्कृति मंत्री एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया।
श्रीमाली ब्राह्मण समग्र विकास एवं सेवा संस्थान, महामन्दिर जोधपुर अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली एवं सचिव मधुसुदन दवे ने बताया कि भदवासिया रोड़ स्थित वृन्दावन बगेची में एम पी सांसद फंड से समाज के वेदाध्ययन हेतु वृंदावन बगीची में एक सांसद कोटे से हाल की स्वीकृति प्रदान की गई थी, उस हॉल का लोकार्पण प्रातः 10 बजे गजेन्द्र सिंह शेखावत माननीय संस्कृति मंत्री एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर नरेंद्र कच्छवाहा पूर्व भाजपा अध्यक्ष, नाथूसिंह राठौड अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्धान सरकार, सुभाष गहलोत- पर्यावरण विद्यार्थी परिषद छात्रवृति और जिला उपाध्यक्ष भाजपा, हनुमान सिंह खांगटा वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता, लक्ष्मणसिंह भाटी मंडल अध्यक्ष,आदित्य सिंह गहलोत जिला शहर मंत्री भाजपा, युवा भाजपा नेता नव्यांश दवे, बुद्धिप्रकाश दाधीच, एक्सईएन नवनीत त्रिवेदी, एइएन, प्रबोध माथुर जेईएन, सुरेन्द्र अवस्थी, लवजीत भाटी, ठेकेदार नेमसिंह कच्छवाहा का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली, सचिव मधुसूदन दवे, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर दवे, वृंदावन बगेची अध्यक्ष धनराज श्रीमाली, समाज सेवी विद्वान पंडित प्रदीप श्रीमाली छिन्नसा गुरु, पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल दवे, दुष्यंत कुमार जोशी, पुष्कर समाज उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा, समाज सेवी अशोक जोशी, सत्यनारायण बोहरा सत्तू भाई, सत्यनारायण दवे उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश दवे प्रवक्ता, ओमप्रकाश व्यास, धर्मेन्द्र बोहरा, ज्योतिर्विद पं अभिषेक जोशी, रवि श्रीमाली, सुरेश त्रिवेदी, विक्रांत दवे, गिरीश दवे, शिक्षाविद् चंद्रशेखर दवे, डॉ. राकेश व्यास, कर्नल सुरेश दवे, अनिल दवे , महिला मंडल अध्यक्ष संगीता दवे, सिम्पि दवे, रश्मि श्रीमाली, शारदा श्रीमाली सहित गणमान्य समाज सेवी और मातृशक्ति समारोह मे उपस्थित हुए।
पूजार्चन एवम अभिषेक पं प्रदीप श्रीमाली, स्वागत आभार अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली और मंच का संचालन पं चंद्रशेखर दवे ने किया।