जोध पुर l युवा कार्यक्रम विभाग , भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम चरण के तौर पर छात्र एवं गैर छात्र युवाओं से ...
जोधपुर l युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम चरण के तौर पर छात्र एवं गैर छात्र युवाओं से संस्थानिक स्तर पर आवेदन माई भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in के माध्यम से प्रारंभ किए गए हैं।
उपनिदेशक श्री राजेश चौधरी ने बताया कि जोधपुर एवं फलोदी जिले के युवा माई भारत पोर्टल पर जिले की संबंधित इवेंट पर पंजीयन कर मेगा इवेंट के अंतर्गत अपना 1 मिनिट का वीडियो "विकसित भारत से आप क्या समझते हैं", विषय पर अपलोड कर सकते हैं। वीडियो हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में हो सकता है। आवेदक की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक संबंधित जिले का मूल निवासी होना चाहिए । प्रथम चरण की अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित है। संस्थानिक स्तर से चयनित युवा नोडल जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संबंधित जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। नोडल जिला स्तर पर कार्यक्रम 10 मार्च के पश्चात महाविद्यालय में निर्धारित विषय पर भौतिक तौर पर आयोजित किया जाएगा।