बुधवार l SLNG कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरेयेन्टेनशन एवं गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें गेस्ट लेक्चर...
बुधवार l SLNG कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी के प्रथम वर्ष के छात्रों के
लिए ओरेयेन्टेनशन एवं गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें गेस्ट लेक्चर के लिये जयपुर के डॉ विक्रम
यादप को आमंत्रित किया गया जिन्होंने सभी छात्रों को फिजियोथैरेपी विषय से एवं उससे जुडे करियर से
अपोरचूनिटी से अवगत करवाया, जिसमें खेलजगत, फिल्म जगत और चिकित्सालय तक के कार्य शामिल है।
कालेज के डायरेक्टर डॉक्टर R.K vyas जी ने स्वागत किया एवं सभी फैकेल्टी मेम्बरस डॉ अंकित गौड
(प्रिंसिपल), डॉ लवीना, डॉ निराली, डॉ निशा, डॉ गीता और डॉ खुशबु सभी उपस्थित थे।
अन्त में डॉ अंकित गौड ने सभी को आभार व्यक्त किया।