जोधपुर l सेंट पैट्रिक विद्या भवन की सातवीं कक्षा की छात्रा रावी शर्मा ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल दान किए, रावी को यह...
जोधपुर l सेंट पैट्रिक विद्या भवन की सातवीं कक्षा की छात्रा रावी शर्मा ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल दान किए, रावी को यह प्रेरणा वंदे भारत सेवा संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ से मिली राठौड़ ने स्वयं तीन बार अपने वालों का दान किया है रावी का कहना है कि मैं हर बार अपने बालों को लंबा करूंगी और फिर दान करूंगी रावी ने अपने बाल डॉक्टर अनीता परिहार (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सर्व धर्म सभा) को दिए जो इनके विग बनाकर कैंसर पीड़ित मरीजों को पहनाती हैं, डॉक्टर अनीता परिहार ने कहा जिसको भी बाल दान देना है कम से कम 12 इंच लंबे होने चाहिए बाल दान करके आप हमारी इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ सकते हैं