बालोतरा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जीनगर समाज विकास समिति, बालोतरा द्वारा बालाजी मंदिर परिसर में समाज के पूज्य संत बगदाराम महाराज को श्रद...
बालोतरा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जीनगर समाज विकास समिति, बालोतरा द्वारा बालाजी मंदिर परिसर में समाज के पूज्य संत बगदाराम महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों, गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न वक्ताओं ने संत बगदाराम महाराज के जीवन, उनके समाज सुधार के कार्यों और आध्यात्मिक योगदान की सराहना की।
विकास समिति अध्यक्ष सुरेश चितारा ने बताया कि महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य समाज के पूज्य संत बगदाराम महाराज के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि संत बगदाराम महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा, आध्यात्मिक और शिक्षा के प्रसार में समर्पित किया था। सुरेश चितारा ने आगे कहा कि समाज के युवाओं को संत महाराज के विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा, सद्भावना और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। जीनगर समाज का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक सदस्य को संगठित करना और एकता के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने यह भी बताया कि समाज के विकास और उत्थान के लिए शिक्षा, स्वावलंबन और आध्यात्मिकता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसी दिशा में बीरबल सिंह ढालिया लाइब्रेरी की स्थापना की गई है, ताकि युवा पीढ़ी को ज्ञान और संस्कारों से समृद्ध किया जा सके। अध्यक्ष चितारा ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे संत बगदाराम जी महाराज की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और समाज को एकजुट रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सचिव मदन खत्री, उपाध्यक्ष अनिल राठौड़, किशोर पंवार, लाइब्रेरी प्रभारी पृथ्वीराज चौहान, और अध्यक्ष सुरेश चितारा, सहित समाज के कई अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में संत बगदाराम महाराज की शिक्षाओं और समाज के उत्थान में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंशाराम शिक्षा ट्रस्ट, जोधपुर के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बीरबल सिंह ढालिया लाइब्रेरी का अवलोकन किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं समाज की शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने संत बगदाराम महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। इस आयोजन ने समाज में एकता, आध्यात्मिकता और सेवा की भावना को और मजबूत किया। इसी दौरान उपाध्यक्ष जगदीश पंवार, कोषाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, सचिव मुकेश सोनगरा, सह सचिव सीताराम व्यास, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मगराज राठौड़, एएनएम प्रिंसिपल मदन खत्री, मांगीलाल चौहान, रामलाल गोयल, टीकमचंद आसेरी, अशलाराम पंवार, गोतम गोयल, महेन्द्र राठोड़ सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहें । सभी ने संत बगदाराम महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लिया।