जोधपुर l बाबा रामापीर माघ मेले का शुभारंभ जानकारी देते मुख्य सेवाधारी पवन फूलवानी ने बताया कि रामापीर मन्दिर सरदारपुर में चंद्र दर्शन के शुभ...

जोधपुर l बाबा रामापीर माघ मेले का शुभारंभ जानकारी देते मुख्य सेवाधारी पवन फूलवानी ने बताया कि रामापीर मन्दिर सरदारपुर में चंद्र दर्शन के शुभ अवसर पर भाभी भगवंती देवी के सानिध्य में बाबा रामापीर मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा रामापीर के जयकारे लगाएं
मेले के समस्त कार्यक्रम 8,9, 10, फरवरी को धूमधाम से मनाये जाएंगे