दुष्यंत, समरजीत, अजय सिंह, साहिल व गणेश खेलेंगे राजस्थान अंडर 23 बॉयज चैलेंजर जोधपुर। जोधपुर के 5 अंडर-23 बॉयज खिलाड़ियों का राजस्थान अंडर ...
दुष्यंत, समरजीत, अजय सिंह, साहिल व गणेश खेलेंगे राजस्थान अंडर 23 बॉयज चैलेंजर
जोधपुर। जोधपुर के 5 अंडर-23 बॉयज खिलाड़ियों का राजस्थान अंडर 23 बॉयज चैलेंजर में चयन किया गया है। सह आयोजन सचिव महिराम बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर के दुष्यंत कच्छावा, समरजीत सिंह खींची, अजय सिंह भाटी, साहिल भास्कर एवं गणेश सुथार का राजस्थान अंडर 23 बॉयज चैलेंजर में चयन हुआ है। हाल ही में आयोजित हुई अंडर 23 बॉयज स्टेट चैंपियनशिप में जोधपुर के इन पांच खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर जोधपुर के ऑलराउंडर दुष्यंत कच्छावा, तेज गेंदबाज साहिल भास्कर व गणेश सुथार, बल्लेबाज अजय सिंह भाटी व समरजीत सिंह खींची 5 अक्टूबर से जयपुर में आयोजित होने वाली राजस्थान अंडर 23 बॉयज चैलेंजर में भाग लेंगे। पांचों खिलाड़ियों के राजस्थान अंडर 23 बॉयज चैलेंजर में चयन पर जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के सचिव सुखदेव देवल ने उन्हें बधाई दी।
