जोधपुर , केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान , जोधपुर में हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन आज किया गया...
जोधपुर, केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर में हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन आज किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. सुमन्त व्यास ने कहा कि संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन में सराहनीय प्रगति हुई है | उन्होंने कहा कि नराकास के स्तर पर भी वाद-विवाद, आशुभाषण जैसी प्रतियोगितायें आयोजित की जा सकती हैं | कार्यक्रम की शुरूआत परिषद गीत से की गयी। डॉ. श्रवण कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, जय नारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | उन्होंने कहा कि हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है तथा विश्व की सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा का सामर्थ्य रखती है | संस्थान के उप निदेशक (राजभाषा नवीन कुमार यादव द्वारा स्वागत संबोधन तथा हिन्दी पखवाड़ा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित 8 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया | संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (वरि.ग्रेड) सुरेश कुमार ने कहा कि हिन्दी भाषी प्रदेश के कार्मिक होने के नाते हमारा नैतिक दायित्व भी है की हम अपना अधिकाधिक कार्य हिन्दी में करें | इस अवसर पर श्रीमती सुनीता आर्य, लेखा नियंत्रक ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी | धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार यादव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम संचालन अनिता शेखावत द्वारा किया गया।