जोधपुर। श्री जागृति संस्थान की ओर से 'मधुर स्वर लहरी' कार्यक्रम मंगलवार, 24 सितंबर को शाम 4 से 7 बजे तक नेहरू पार्क स्थित डॉ. सावित...
जोधपुर। श्री जागृति संस्थान की ओर से 'मधुर स्वर लहरी' कार्यक्रम मंगलवार, 24 सितंबर को शाम 4 से 7 बजे तक नेहरू पार्क स्थित डॉ. सावित्री मदन डागा साहित्य भवन में आयोजित होगा।
संस्थान के मीडिया मैनेजर व जनसंपर्क अधिकारी पंकज जांगिड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी की अध्यक्षता और संस्थान के वरिष्ठ सदस्य व संरक्षक ओमप्रकाश वर्मा की मेजबानी में आयोजित होगा। जिसमें वरिष्ठ लेखक व कवियत्री वीणा अचतानी, आशा पराशर, नीलम व्यास, राजेंद्र खींवसरा व उत्तम जांगिड़ मंचासीन रहेंगे। मंच संचालन राजन वैष्णव करेंगे।
संस्थान के सचिव हर्षद सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में जोधपुर के जाने माने कवि व साहित्यकार भाग लेंगे व किसी भी विधा में अपनी रचना सुना सकते हैं, कोई बंधन नही। लेकिन एक से अधिक रचना स्वीकार्य नही होगी।
सभी आगंतुकों का संस्थान के संस्थापक दिलीप कुमार पुरोहित, अध्यक्ष राजेश भेरवानी, सचिव हर्षद सिंह भाटी व कोषाध्यक्ष राखी पुरोहित द्वारा स्वागत-सत्कार किया जाएगा