जयपुर l देवस्थान विभाग के बोर्ड की बैठक जयपुर में पुरानी विधानसभा के सामने श्री रामचंद्रजी के मन्दिर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजस...
जयपुर l देवस्थान विभाग के बोर्ड की बैठक जयपुर में पुरानी विधानसभा के सामने श्री रामचंद्रजी के मन्दिर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के सभापति भवरलाल पुजारी सालासर ने की जिसमें पुरे राजस्थान से आये हुए देवस्थान विभाग के सदस्यों की उपस्थिति रहीं।
इस अवसर पर सभापति भवरलाल पुजारी का सभी सदस्यों ने माला पहनाकर के स्वागत किया व बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी ओर इसके साथ ही इस प्रथम मिटींग मे आये हुए नियुक्त सभी सदस्यों का सभापति भवरलाल पुजारी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया ओर राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
आज की इस बैठक में सभापति भवरलाल पुजारी सालासर, मंडल के सदस्य सांचोर से भवरलाल नैण, जयपुर से सतेन्द्र भारद्वाज, ओम राजोरिया, ललित तिवारी, सुनिल उदेईया, गुरचरणसिह, विजय पांल, इसी तरह संत भजनाराम सिरोही, ओंकारमल मैनारीया वल्लभनगर, राजीव शुक्ला सुरोठ, पवन मेहता व विशाल व्यास जोधपुर, विकास व्यास जैसलमेर, महावीर चंद मेहता बालोतरा, संतोष त्यागी धोलपुर तथा मनीष शुक्ला झालावाड़ से इस बैठक में शामिल होकर सभी सदस्यों ने एक राय होकर राजस्थान सरकार से मांग की है कि देवस्थान विभाग के अधीन मंन्दिर ट्रस्ट में आमजनता के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय तथा देवस्थान विभाग के सभापति सहित सभी सदस्यों के नाम व सम्पर्क नबर सहित सुची सभी मंन्दिरो व ट्रस्टों में लगवाई जाय ताकि असुविधा के समय यात्री सम्पर्क कर सकते हैं इसीतरह मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का ज्यादा से ज्यादा वरीष्ठजनो को कैसे फायदा मिले, तथा प्रन्यास मंडल के सभापति व सदस्यों को नियमानुसार सुविधाओं को इस वर्तमान सरकार ने रोक रखा है उसे तत्काल बहाल किया जाय सरकार से मांग की है सभी सदस्यों ने कहा है कि देवस्थान विभाग के अधीन मंन्दीरो व ट्रस्टों को सभापति के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर के मोके पर अवलोकन किया जाय।
इसके साथ ही सभी सदस्यों ने मंन्दीरो में लगने वाले भोग की जांच करने की सरकार से मांग की गई।
इसी तरह अन्य कई प्रस्तावों पर विचार किया गया और आगामी बैठक जल्दी ही उदयपुर में आयोजित की जायेगी