This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पीपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा

जोधपुर।   आसोज बदी श्राद्ध पक्ष के चलते पितरों के कल्याणार्थ रातानाडा ओल्ड केंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के महं...

जोधपुर। आसोज बदी श्राद्ध पक्ष के चलते पितरों के कल्याणार्थ रातानाडा ओल्ड केंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में मंदिर समिति की ओर से 23 से 29 सितंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी व्यवस्था और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मंदिर समिति सदस्य शशिलता शर्मा, मंजू डागा, मंजू प्रजापति, प्रियंका बोराणा, मंजू पंवार, शंकरलाल सैन, दिव्यांशु बोराणा, इंद्रा बोराणा, पुष्पा बोराणा सहित क्षेत्र की कमला सोलंकी, ललिता जोशी, सीमा सांखला आदि को सौंपी गई है।


मंदिर समिति सदस्य शशिकांत तिवाड़ी ने बताया कि कथावाचक सुनिल व्यास महाराज कथा का वाचन करेंगे। 23 सितंबर को दोपहर 1 बजे क्षेत्र के श्री सिद्ध नागेश्वर महादेव मंदिर से आयोजन स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा। 29 सितंबर को पूर्णारती के साथ कथा का विराम होगा।