शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गांव में भूराबाबा के मंदिर में वार्षिक मेलें का आयोजन बुधवार को होगा। भूराबाबा मेघवाल विकास समिति अध्यक्ष हमीरारा...
शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गांव में भूराबाबा के मंदिर में वार्षिक मेलें का आयोजन बुधवार को होगा। भूराबाबा मेघवाल विकास समिति अध्यक्ष हमीराराम ने बताया कि श्री रिख भूरादास की जीवित समाधि स्थल पर हर वर्ष की भांति 17 सितंबर को जागरण और 18 सितंबर को मेला भरा जायेगा जिसमे आस-पास के गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने भूरा बाबा की समाधी के दर्शन करने आयेंगे। मेले की व्यवस्थाओ को लेकर आज भूराबाबा मेघवाल विकास समिति की बैठक का आयोजन जिसमे समिति के अध्यक्ष हमीरा राम सचिव हमीरा राम कोषाध्यक्ष डूगरराम पुजारी विशनाराम ग्रामीण दपाराम,दमाराम, लोगाराम, भीयाराम, मलाराम,बाबुराम, किशनाराम, अचलाराम, ने भाग लिया। मेले में जहा दुकानें और हाट बाजार लगाया जाएगा उस स्थान की साफ-सफाई का कार्य किया गया । मेले की व्यवस्थाओ को लेकर कमेटी के कार्यकर्ता कहीं दिनों से तैयारी में जुटे हुए है