This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

हकीम अजमल खान सेमिनार...

जोधपुर । स्वतंत्रता सेनानी विश्व विख्यात यूनानी हकीम अजमल खान के स्वतंत्रता संग्राम और यूनानी चिकित्सा पद्धति को भारत में स्थापित करने के उल...


जोधपुर। स्वतंत्रता सेनानी विश्व विख्यात यूनानी हकीम अजमल खान के स्वतंत्रता संग्राम और यूनानी चिकित्सा पद्धति को भारत में स्थापित करने के उल्लेखनीय योगदान पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन आगामी 22 सितंबर 2024 को अजमेर में किया जा रहा है।

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान चैप्टर के संरक्षक डॉ साजिद निसार ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध हकीम अजमल खान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उल्लेखनीय कार्यों और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से लेकर यूनानी पद्धति के विकास और स्थापना के लिए किए गए प्रयासों पर परिचर्चा के संदर्भ में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 22 सितंबर 2024 रविवार को अजमेर के सूचना केन्द्र में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के यूनानी चिकित्सक सेमिनार में भाग लेंगे। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के चांसलर  पी के प्रजापति मुख्य अतिथि और रैक्स यूनानी रेमेडीज के डायरेक्टर  शमशाद अहमद विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। देश और परदेश के अनेकों चिकित्सक सेमिनार में भाग लेंगे।  डॉ सईद खान, डॉ नवाजुल हक़, तथा डॉ मन्सूर अहमद कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी निभायेंगे।