This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

राजस्थान का सबसे बड़ा महा प्रॉपर्टी एक्सपो

जोधपुर। रॉयल मेट पिट और द मीडिया हाउस के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान का सबसे बड़ा महा प्रॉपर्टी एक्सपो का 14 सितम्बर शनिवार को सुबह 11 बज...

जोधपुर। रॉयल मेट पिट और द मीडिया हाउस के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान का सबसे बड़ा महा प्रॉपर्टी एक्सपो का 14 सितम्बर शनिवार को सुबह 11 बजे रावण का चबूतरा मैदान में भव्य शुभारम्भ हुआ। एक्सपो का उद्घाटन राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने किया। द मीडिया हाउस के निर्मल सिंह, मोहित रांकावत व विनोद पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महा प्रॉपर्टी एक्सपो 2024 में लगभग 60 बिल्डर 200 प्रोजेक्ट एक्सपो भाग ले रहे है। इस एक्सपो से सूर्यनगरी के लोगों एक छत के प्रॉपर्टी खरीदने की सुविधा मिलेगी।

 जोधपुर रियल एस्टेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजेंद्र गहलोत एवं एवंम अध्यक्ष संदीप मेहता (वैशाली ग्रुप) के मार्ग दर्शन में आयोजित राजस्थान का सबसे बड़ा महा प्रॉपर्टी एक्सपो का भव्य शुभारंम  सुबह 11:00 बजे रावण के चबूतरा मैदान में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ये महा प्रॉपर्टी एक्सपो 14 से 16 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम रात 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान रॉयल प्रॉपर्टीज व मेट पिट के डायरेक्टर हरदीप सिंह सलूजा व् संदीप मेहता, ऋषि नारायण वैषणव, पृथ्वीसिंह, मोहित रांकावत मौजूद रहे।
एक्सपो में सूर्यनगरी वासियों को प्रॉपर्टी खरीदने की मिलेगी सुविधा :
राजस्थान प्रॉपर्टी एक्सपो हमारे राज्य के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है। और इस वर्ष, हम इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं। हमारा उद्देश्य सरल है, लेकिन महत्वाकांक्षी भी प्रॉपर्टी डेवलपर्स, रियल एस्टेट पेशेवरों, घर खरीदारों, निवेशकों, और उद्योग के विशेषज्ञों को एक ही छत के नीचे लाना, ताकि नवाचार, सहयोग, और राजस्थान के रियल एस्टेट बाजार में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम का महत्व
इस वर्ष का एक्सपो केवल एक प्रदर्शन से कहीं अधिक है। यह राजस्थान के गतिशील रियल एस्टेट परिदृश्य का एक उत्सव है। देश भर के  से अधिक प्रदर्शकों के साथ, हम विविध प्रकार की संपत्तियों को एक साथ ला रहे हैं, जैसे कि लग्जरी विला, किफायती आवास, वाणिज्यिक स्थान, और अभिनव ग्रीन परियोजनाएँ।, जो बाजार की प्रवृत्तियों, निवेश के अवसरों, और क्षेत्रीय विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे