This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

प्रेम धनदे ने निभाया सामाजिक सरोकार।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम धनदेव/ डॉ तुलछाराम ने निभाया सामाजिक सरोकार जोधपुर/जैसलमेर । जोधपुर में मेघवाल समाज आरोग्य भवन नि...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम धनदेव/ डॉ तुलछाराम ने निभाया सामाजिक सरोकार
जोधपुर/जैसलमेर। जोधपुर में मेघवाल समाज आरोग्य भवन निर्माण हेतु चल रही मुहिम में बने भागीदार।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात प्रेम धनदेव / डॉ तुलछाराम ने एक लाख ग्यारह हजार नकद देकर समाज हित में दिया योगदान।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम धनदेव ओर डॉ तुलसाराम हमेशा सामाजिक सरोकारों ओर आमजन की मदद रहते हैं हमेशा तत्पर।
जैसलमेर के पूर्व विधायक  रूपाराम धनदेव की बेटी है प्रेम धनदे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम धनदे एवं डॉ तुलछाराम ने मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला,एम्स जोधपुर हेतु ₹111000/-(एक लाख ग्यारह हजार रुपये)आर्थिक योगदान की घोषणा कर प्रथम किश्त के रूप में ₹51000/- का आर्थिक योगदान दिया है।
 समाज के हमेशा दुख दर्द में काम आने वाले परिवार से ताल्लुकात रखने वाले, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सीय सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने वाले दम्पती, भामाशाह, शांत ,सरल स्वभाव, सौम्य व्यवहार, मिलनसार दम्पती

जैसलमेर के निवासी प्रेम धनदे एवं डॉ तुलछाराम ने समाज हित में आर्थिक सहयोग कर सामाजिक सरोकार में अपना अमूल्य योगदान देने पर मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला एम्स जोधपुर कार्यकारिणी की तरफ से भामाशाह दम्पती को हार्दिक बधाई एवं सुखद स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी हैं।