जोधपुर । ग्राम पाल की डोली बनाम मंदिर श्री ठाकुर जी भूमि का नाम हटाकर निजी व्यक्तियो के नाम हल्का पटवारी पाल तहसील कुड़ी भगतासनी द्वारा राजस...
जोधपुर। ग्राम पाल की डोली बनाम मंदिर श्री ठाकुर जी भूमि का नाम हटाकर निजी व्यक्तियो के नाम हल्का पटवारी पाल तहसील कुड़ी भगतासनी द्वारा राजस्व रिकॉर्ड जमाबंधी में अवैधानिक तरीक़े से कर दिये जाने पर कलेक्टर से मिल कर ज्ञापन सौप कर शीघ्र अतिशीघ्र निजी व्यक्तियों के नाम विलोपित कर पुन: डोली बनाम श्री ठाकुर जी (जैसा कि पूर्व में) के नाम दर्ज करवाने का निवेदन किया
व हल्का पटवारीपी पाल के विरूद्ध विभागीय जाँच गठित करने का आदेश करवाने का निवेदन किया , ताकि हल्का पटवारी द्वारा किए गए अवैधानिक इंद्राज के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके।
क्षेत्रीय आरोप लगाया कि पटवारी ने मिली भगत करके ठाकुर जी की कीमती जमीन को वह माफिया के हाथों में बेचने की नीयत से लोगों के नाम दर्ज कर दी।
समिति केअध्यक्ष श्रवण चौधरी व सचिव सुखाराम , कोषाध्यक्ष धनाराम चौधरी , उपाध्यक्ष जबराराम थोरी व महेंद्र थोरी आदि ने ज्ञापन सौंपा।