जोधपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वार रूडिप संम्भाग जोधपुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श...
जोधपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वार रूडिप संम्भाग जोधपुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री संजय माथुर के निर्देशन में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय विशिष्ट पूर्व शास्त्री नगर, जोधपुर मे परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैप रूडिप जयपुर से आये ट्रैनिंग एक्सपर्ट राकेश नाथ तिवारी ने स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों से व्यक्तिगत स्वच्छता, आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया तथा पोलिथीन कैरी बैग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया।
उन्हांेने स्वच्छता के सात आयाम के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। कैप इकाई जोधपुर से सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने रूडिप परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सीवरेज प्रणाली के लाभ व सही उपयोग तथा रखरखाव के प्रति बच्चों को जागरूक किया।
ए.एस.डी धीरेन्द्र वैष्णव ने स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रिंसीपल भावेश मुण्डेल ने बच्चों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता को अपने जीवन में उतारें तथा प्राप्त जानकारी को घर जाकर अवश्य सांझा करें। कार्यक्रम में वाईस प्रिंसीपल मीना बोहरा अद्यापिका हेमलता, अभयकुमार शर्मा, अर्जुन राम व किस्तुरीराम के साथ विद्यार्थियों ने भाग लिया ।