कुमार प्रजापति समाज का प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह 13 अक्टूबर को झालामंड श्री श्रीयादे सभागार जोधपुर में होगा कुमार समाज का राज्य...
कुमार प्रजापति समाज का प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह 13 अक्टूबर को
![]() |
झालामंड श्री श्रीयादे सभागार जोधपुर में होगा कुमार समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह |
जोधपुर राजस्थान। श्री पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान जोधपुर के द्वारा बाहरवा प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह कुमार प्रजापत छात्रावास पाली रोड के सभागार में रविवार दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से होगा।
कुमार छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति एवं सलाहकार पूर्व वार्डन पुखराज प्रजापति बनावड़ियां ने बताया कि प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह में इस वर्ष 2023-24 में जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 75% से अधिक व स्नातक एवं स्नातकोत्तर पूर्ण होने पर ओवरऑल 60.00 प्रतिशत प्राप्तांक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं देश की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं का सम्मान, एनसीसी ''सी'' सर्टिफिकेट धारी, राष्ट्रपति स्काउट गाइड पुरस्कार प्राप्त, खेल के क्षेत्र में जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष प्रतिभावान छात्र-छात्रा को सम्मानित किया जाएगा।
कुमार समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत इनको दी जिम्मेदारियां
छात्रावास संस्थान के मुख्य संरक्षक मुन्नालाल बटाणिया एवं अर्जुन बनावड़िया, सुनील लोदवाल ने बताया कि बाहरवें प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह को लेकर छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परशुराम प्रजापति एवं संरक्षक बालकिशन सिनावड़िया नेतृत्व में महासचिव सेठाराम हरकीया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतू नागोरी, सचिव अर्जुन बनावड़िया, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, किशन लाल तेनगरिया, नेमीचंद मोरवाल प्रहलाद राम प्रजापत एवं कोषाध्यक्ष चेतन सिनावड़िया, उपकोषाध्यक्ष बाबूलाल बनावड़िया, सहसचिव नन्दुराम सिनावड़िया, खेल मंत्री दिनेश एणिया, सांस्कृतिक मंत्री राकेश बटाणिया, सुख संतोष हरकिया, संगठन मंत्री शिवराज लोदवाल, सुरेश नागोरी, सलाहकार पुखराज बनावड़िया, ओमप्रकाश खटनावलिया, श्रवण कुमार एणिया, सदस्य ईश्वर कुमार, मनोहरलाल उगमराज इत्यादि को जिम्मेदारी एवं विभिन्न प्रकार के दायित्व दिए गए हैं