बायतु बालोतरा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक राज्य सरकार द्वारा चलाए ज...
बायतु बालोतरा
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पंचायत समिति बायतु की ग्राम पंचायत नगोणी धतरवालो की ढाणी में आम नागरिकों को एवं बालकों को स्वच्छता के प्रति सजग किया और स्वयं के साथ-साथ आस पड़ोस के वातावरण को भी शुद्ध रखने का आह्वान किया कोई भी व्यक्ति गंदगी ना करें तथा करने वाले दूसरे व्यक्तियों को भी विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करें साथ ही स्वयं की गली मोहल्ले गांव को साफ रखने का संकल्प ले अगर प्रत्येक गांव साफ सुथरा होगा तो जिला राज्य और देश स्वत ही स्वच्छ और स्वस्थ हो जाएगा 1 वर्ष में कम से कम स्वच्छता के लिए 100 घंटे श्रमदान जरूर करें इसका मतलब एक सप्ताह में कम से कम 2 घंटे श्रमदान करें तभी स्वच्छ स्वभाव और स्वच्छ संस्कार का निर्माण होगा शपथ ग्रहण के पश्चात अंबेडकर भवन में वृक्षारोपण करके स्वच्छ स्वभाव और स्वच्छ संस्कार का संदेश प्रत्येक नागरिक को प्रदान किया उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पुरुषों महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को रैली के रूप में गांव में भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर भंवर सिंह गोदारा, लक्ष्मण चौधरी, डूंगरचन्द दर्जी सहायक विकास अधिकारी, बाबू सिंह सरपंच प्रतिनिधि, अतर सिंह यादव प्रधानाचार्य राउमावि महात्मा गांधी पुराना गांव, पवन पंवार जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वच्छता, सुरेन्द्र सिंह ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, सोनू ग्राम विकास अधिकारी, कृपाराम गोदारा वरिष्ठ अध्यापक, खेमराज सोनी, हनीफ खान, परमेश्वरी देवी आदि ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि तथा विद्यालय के छात्र-छात्र उपस्थित रहे।