जोधपुर तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर द्वारा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आगामी भादवा सुदी तेरस सोमवार 16 सितंबर 2024 को तेरापंथ संघ के आध्य प्...
जोधपुर तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर द्वारा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आगामी भादवा सुदी तेरस सोमवार 16 सितंबर 2024 को तेरापंथ संघ के आध्य प्रवर्तक, महामना भिक्षु स्वामी के 222 वे चरमोत्सव पर सिरियारी में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन के बैनर का विमोचन सरदारपुरा स्थित तातेड गेस्ट हाउस में साध्वी प्रमोद श्री जी के सानिध्य में हुआ।
संयोजक पुनीत कोठारी ने बताया की बैनर का विमोचन प्रायोजक उमेदमल सिंघवी, विनोद सिंघवी, सभाध्यक्ष सुरेश जीरावला, परिषद अध्यक्ष मितेश जैन,मंत्री अंकित चौधरी अणुव्रत समिति मंत्री विनोद सुराणा, श्रेणिक सुराणा, चिराग मोहनोत, देवीचंद तातेड, माणक तातेड, महिला मण्डल मंत्री चेतना घोड़ावत ने किया। शिविर आगामी 16 सितंबर 24 को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक पाली जिले में स्थित भिक्षु तपोभूमि सिरियारी में आयोजित होगा।