This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

भाजपा ने बनाया महारिकॉर्ड, आठ दिन में दो करोड़ का आंकड़ा पार

  जोधपुर । जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान शुरू करने के महज आठ दिनों के भीतर पार्टी की सदस्यता संख्य...

 




जोधपुर । जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान शुरू करने के महज आठ दिनों के भीतर पार्टी की सदस्यता संख्या दो करोड़ को पार कर गई है। दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी का प्रथम सदस्य बनकर भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था।
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने के लिये जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार संगठन स्तर पर जनप्रतिनिधि द्वारा प्रमुख धार्मिक स्थलों पर शिविर लगाकर आमजन को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवायी गई। इसी श्रृंखला में त्रिपोलिया मण्डल क्षेत्र में सोजती गेट स्थित गणेश मन्दिर पर सदस्यता अभियान चलाया गया। जहां पर शहर विधायक अतुल भंसाली, सदस्यता अभियान संयोजक लक्ष्मीनारायण सोलंकी, सहसंयोजक संजय चंदीरमानी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंघवी, मण्डल संयोजक संजय सोनी, मंडल सहसंयोजक पूजा सुराणा, आदित्य शर्मा, जयप्रकाश राखेचा, गीता सोनी, दशरथ प्रजापत, नीरज कछवाहा, देवेश माखीजानी, सुनीता सोलंकी, विष्णु अरोड़ा, चिराग धारीवाल, सिराज खान, इकरामुद्दीन, आसिफ अंसारी, राधिका जैन, विजयलक्ष्मी ने आमजन को पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाते हुए ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से सदस्यता ग्रहण करवायी गई।
गणेश मन्दिर में चलाया गया भाजपा सदस्यता अभियान
इसी प्रकार सरदारपुरा विधानसभा के संयोजक नवांशु दवे के नेतृत्व में रातानाडा स्थित गणेश मन्दिर में सदस्यता अभियान चलाया गया। जहां पर मुरलीधर गौड़, जितेन्द्र प्रताप, दिनेश चौधरी, कैलाश गौड़, पुखराज एनिया, रामचंद्र भाटी, मुल सिंह, रुद्र भाटी, नरेंद्र सिंह पंवार ने आमजन को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी।