जोधपुर l 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष विद्यालय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के सभी मुकाबले आज ओल्ड कैम्पस जेएनवीयू स्थित बाॅक्सिंग रिंग में संपन्न हुव...
जोधपुर l 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष विद्यालय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के सभी मुकाबले आज ओल्ड कैम्पस जेएनवीयू स्थित बाॅक्सिंग रिंग में संपन्न हुवे। प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती सरला गर्ग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर जोधपुर के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जगदीश चन्द्र जिला शिक्षा एवं साक्षरता अधिकारी, मनीष लोढा पार्षद, दिलीप सिंह उप निदेशक महात्मा गांधी विद्यालय विभाग जोधपुर सभाग, लतिश कुमार अधिशाषी अभियंता, मनोज कुमार परिहार अध्यक्ष नाॅर्थ जोन रेलवे मण्डल, पूनम सिंह शेखावत अध्यक्ष जिला जोधपुर ओलम्पिक संघ के मुख्य आतिथ्य में हुवा। प्रतियागिता संयोजक रूपेश पंवार ने सभी अतिथियों का माल्यापर्ण एवं हेट पहनाकर स्वागत किया।
मनीष लोढा पार्षद द्वारा टूर्नामेन्ट के सभी रैफरियों एवं प्रशिक्षकों को स्पोटर्श टी-शर्ट भेंट की गई साथ ही आयोजन को प्रायोजित भी किया गया। विभिन्न भार वर्गाें में खिलाडियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पदक वितरण कार्यक्रम श्रीमती सरला गर्ग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर जोधपुर में 12 सितम्बर को विद्यालय समय में किया जायेगा। प्रतियोगिता का सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक शकुन्तला डोबलियाल, अतुल मौर्य, उम्मेद बारासा, नरेन्द्र सिंह, कपिल सिसोदिया, रोहित तेजी, सुरेश, चन्द्र टाक आदि का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा सभी खिलाडियों, कोचेज एवं अभिभावकों द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया।