बालेसर के खुडीयाला क्षेत्र के विजयनगर ऊँचा धाम बाबा रामदेव जी मंदिर के वार्षिक मेलें का आयोजन शनिवार को होगा खुड़ियाला । मंदिर क...
खुड़ियाला। मंदिर कमेटी के सचिव पूनम सिंह देवत् व ग्रामीणों ने बताया कि ऊँचा धाम बाबा रामदेव जी की विशेष पूजा अर्चना व महाआरती के साथ मेले का विधिवत रूप से आगाज होगा मंदिर पुजारी की ओर से पूजा अर्चना के साथ श्रधालुओं बाबा को धोक लगाएंगे।
जिसमें मुख्य अतिथि बाबू सिंह राठौङ विधायक शेरगढ़ शिरकत करेंगे एव अच्छे जाने माने कलाकार आईदान सेन भजनों की पस्तुति देंगे । मेले की व्यवस्थाओ को लेकर कमेटी के कार्यकर्ता कहीं दिनों से तैयारियों में जुटे हुए है सुगम दर्शन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई।