बाड़मेर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला स्वास्थ्य भवन परिसर में कुष्ठ रोग के जागरूकता वाहन को सीएमएचओ डॉ बी एल विश्...
बाड़मेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला स्वास्थ्य भवन परिसर में कुष्ठ रोग के जागरूकता वाहन को सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वाहन स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाडा के तहत शहर की गली मोहल्लों में कुष्ठ रोग के लक्षण व निवारण का प्रचार प्रसार करेगा । इसी क्रम में जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुष्ठ रोग की जागरूकता हेतू एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे डिप्टी सीएमएचओ डॉ पीसी दीपन ने कुष्ठ रोग के लक्षण, निवारण व इससे जुडी भ्रांतियों की जानकारी प्रदान की । कुष्ठ रोग से सम्बंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया । जिसमे नर्सिंग विधार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर पीएमओ डॉ बी एल मंसुरिया, नर्सिंग अधीक्षक श्री शंकर भवानी आदि विभागीय अधिकारी व कार्मिकगण उपस्थित रहे ।