जोधपुर। जिला स्तरीय (अंडर 14 आयु वर्ग ) सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में नूरी इंटरनेशनल स्कूल ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया इस प्रतिय...
जोधपुर। जिला स्तरीय (अंडर 14 आयु वर्ग ) सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में नूरी इंटरनेशनल स्कूल ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में शहर के 8 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लिया।
पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली नूरी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ये उपलब्धि हासिल की। समर खान, अब्दुर्रहीम, अब्दुल क़ादिर, अब्दुल्लाह हुसैन, इमाद हुसैन, मुहम्मद सुब्हान, नज़ाकत हुसैन, सदाकत हुसैन, अयान सामरिया, मुहम्मद जुनैद, मुहम्मद सादिक और मुहम्मद फैज़ इस टीम का हिस्सा रहे, टीम के कोच शोएब खान हैं। जिनके अथक प्रयासों से टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। इस प्रतियोगिता में नूरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपने विद्यालय का नाम रौशन किया। इन खिलाड़ियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर मुहम्मद सिराज नूरी व प्रिंसिपल अज़मा सिद्दीकी की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई! 17 सितम्बर को विद्यालय प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया जायेगा।