This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

मनमोहक कव्वलिया पेश की

हजरत मस्तान शाह बाबा सोजतसिटी उर्स हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न सोजतीसिटी/ पाली/जोधपुर। हजरत मस्तान शाह बाबा सो   जतसिटी का 121वां उर्स बड़ी ही ...


हजरत मस्तान शाह बाबा सोजतसिटी उर्स हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

सोजतीसिटी/ पाली/जोधपुर। हजरत मस्तान शाह बाबा सो जतसिटी का 121वां उर्स बड़ी ही शानो शौकत के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान हिन्दूस्तान के मशहूर कव्वाल नौशाद शोला ने अपने बेहतरीन अंदाज में मनमोहक कव्वलिया पेश की।
दरगाह कमेटी के सदर साकिर राजा ने जानकारी देते हुए बताया की हर साल की तरह इस साल भी दोपहर 3 बजे से हजरत मस्तान शाह नूर शाह  बाबा की दरगाह से जश्न—ए— मोहम्मदी का जुलूस रवाना होकर चांद पोल गेट पुलिस थाना रोड होते हुए मैंन बाजार सब्जी मंडी जैतारिणीया गेट होते हुए शाम साम 8 बजे दरगाह नूर शाह मस्तान शाह बाबा के यहा पहुंच कर चादर व फूल पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी। महफिले कव्वाली का रात दस बजे लेकर सुबह 6 बजे तक चलती रही। उर्स के दौरान पिरे तरीकत पीर सैय्यद वाजिद अली, पीर जुल्फीकर अली, पीर साजिद अली पार्षद मुख्य अतिथि व भामा शाह रिजवान खान, भूर जी, युसूफ रज़ा खान रहे। एंकर आमीर रज़ा का मंच संचालन शानदार रहा दरगाह कमेटी के सदर साकिर राज़ा सेकेट्री मोहसिन अली कोषाध्यक्ष अकबर पठान सिपाही जीशान सोनी यासीन बालक अ. वहाब सिलावट अ. रज्जाक कुरैसी एडवोकेट आमीर खान सिलावट मुजिमिल सिद्दीकी पुर पार्षद वाजिद खान सिपाही अकील पठान सज्जाद एस के सिलावट का योगदार सरहानीय रहा।