This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

लाचू कॉलेज के फार्मेसी संकाय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

जोधपुर। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फार्मेसी संकाय में डी. फार्मेसी एवं बी. फार्मेसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ड...

जोधपुर। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फार्मेसी संकाय में डी. फार्मेसी एवं बी. फार्मेसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए डी. फार्मेसी एवम् बी. फार्मेसी  द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के सभागार में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। फार्मेसी संकाय के निदेशक डॉ. जी. के. सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के बीच में भातृत्व एवं पारस्परिक सौहार्द का वातावरण बनता है। बी. फार्मेसी एव डी. फार्मेसी के विद्यार्थियों तुलसी, मोइनुदीन, नेहा, प्रवीण, रिद्धि, कन्हैया, रेखा आदि के ग्रुप ने मनमोहक नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। नवगंतुक छात्रो द्वारा  दिए गए परिचय, प्रतिभा प्रदर्शन तथा निर्णयको द्वारा पूछे गए प्रश्नो के जवाब के आधार पर डी. फार्मेसी प्रथम वर्ष से लविशा को मिस फ्रेशर, दिनेश को मिस्टर फ्रेशर इसी तरह बी फार्मेसी प्रथम वर्ष से मित्तल को मिस फ्रेशर्स एवं हर्षराज को मिस्टर फ्रेशर्स चुना गया। कार्यक्रम में डॉ. नवनीत अग्रवाल, डॉ नोएल राहुल शॉ, डॉ संदीप अरोडा,  डॉ. राजकुमार चौहान, डॉ. प्रशांत देसाई, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. शिखा बत्रा, डॉ. रेनू सोलंकी एवं रुचि अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच का संचालन नकुल, अरिहंत, सार्थक तथा सलोनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अनिल पारीक, डॉ. विजय बंसल, डॉ. निखिल बत्रा  के मार्गदर्शन में नकुल, अंतरिक्ष, चिराग, पीयूष, दलपत, नितिन, आयुष एवं कृष्णा  ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।