जोधपुर नगर निगम जोधपुर दक्षिण के वार्ड नंबर 17 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की वार्ड पार्षद सुमन सैन ने अपने वार्ड के मुख्य मार्गों पर स्वच्छ भा...
जोधपुर नगर निगम जोधपुर दक्षिण के वार्ड नंबर 17 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की वार्ड पार्षद सुमन सैन ने अपने वार्ड के मुख्य मार्गों पर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश बहुत ही शानदार तरीके से रंगोलिया बनाकर दिया है जो कि लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है!
मीडिया से हुई रूबरू सैन ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत, सर्वप्रथम मिशन रहा है और इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए मैं वार्ड पार्षद होने के नाते वार्ड को स्वच्छ रखना और वार्ड वासियों में स्वच्छता की जनजागृति इन रंगोलियो के माध्यम से देना चाहती हूं, मेरा तो एक ही मानना है कि अगर स्वच्छता के प्रति मैं खुद जागरूक होकर वार्ड वासियों में भी जागरूकता ला सकती हूं जैसा कहावत में कहा जाता है कि "हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा" अगर हम स्वच्छता के प्रति लापरवाही करेंगे तो दूसरों पर दोषारोपण करना गलत बात है! इन रंगोलियो को बनाने में रेखा पवार, अरुणा माथुर, दमयंती गोयल एवं सरला राय का विशेष सहयोग रहा!
मैं हमारे महापौर बड़ी बहन वनिता सेठ के निर्देशानुसार वो सभी कार्य करती हूं जो जनता के हित में हो, वार्ड वासियों ने अपना समर्थन देकर मुझे पार्षद बनाया इसके लिए वार्ड वासियों के हर सुख दुख में अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ एक जन सेविका के रूप में अपना फर्ज निभाऊंगी!