This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

अज्ञात लुटेरों ने आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर घर आ रहे ज्वेलर्स को नवतला-परेऊ रोड पर लूटा

वागाराम बोस की रिपोर्ट    परेऊ/बाड़मेर बुधवार शाम को परेऊ निवासी  ओमप्रकाश  पुत्र खेताराम सोनी  निवासी परेऊ रोहिड़ा नाडी नवतला में अपनी दुका...


वागाराम बोस की रिपोर्ट

  परेऊ/बाड़मेर बुधवार शाम को परेऊ निवासी  ओमप्रकाश  पुत्र खेताराम सोनी  निवासी परेऊ रोहिड़ा नाडी नवतला में अपनी दुकान से   वापस बाइक पर सवार होकर  घर आते समय बुधवार शाम 5 बजकर 45 मिनट के आस पास  रोहिड़ा नाड़ी नवतला शरहद  पर दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए ओर आंखों में  लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया ।

पिडित के भाई शंकरलाल सोनी परेऊ ने बताया कि अज्ञात दो लुटेरों ने  ओमप्रकाश के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर  बैग लूट लिया जिसमें 2 किलोग्राम चांदी व 1 तोला सोना का गहना ,पर्च जिसमें 13 हजार रूपये, मोबाइल लुट कर बाइक पर नवतला की ओर भाग गए। परिजनों को करीब 7 बजे घटना की जानकारी मिली उसके बाद पचपदरा थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर एएसआई धनाराम बांगवा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जांच पड़ताल कर पीड़ित के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पचपदरा थाना के पाटोदी चौकी  की पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई कर अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी