This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

जन्मदिन पर मित्रों सहित किया रक्तदान

जोधपुर । रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्त एक ऐसी निधि है जिसका उत्पादन संभव नही है, यह सिर्फ व्यक्ति के दान करने पर ही उपलब्ध...

जोधपुर। रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्त एक ऐसी निधि है जिसका उत्पादन संभव नही है, यह सिर्फ व्यक्ति के दान करने पर ही उपलब्ध हो पाता है। जोधपुर में आजकल एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, युवा वर्ग जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर रक्तदान कर रहे हैं। कुछ ऐसे ही अपना जन्मदिन मूलचंद प्रजापत ने मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने मित्रों अशोक बिश्नोई, सुमेर जॉपिंग, भागीरथ के साथ रोटरी ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया।

"द लाइफ सेवर फाउंडेशन" के जोधपुर जिला संयोजक सुरेश खीचड़ ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में कुछ नया करने के उद्देश्य से व युवा वर्ग को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कुछ समय पूर्व फाउंडेशन द्वारा "यूनिक सेलिब्रेशन ऑफ हैप्पीनेस" मुहिम शुरू की गई थी। जिसके माध्यम से युवाओं को विशेष अवसरों पर रक्तदान करके मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रकार के 200 से आयोजन पूरे भारत में अभी तक हो चुके है। 

फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अशोक रायजादा ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपका एक यूनिट रक्त 3 लोगों की जिंदगी बचा सकता है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस हेतु आगे आना चाहिए। इस दौरान महेंद्र इशरवाल, रामजीवन बिश्नोई सहित सहित अन्य मित्रगण उपस्थित रहे।

"रक्तदान की महत्ता से हम सब वाकिफ है। समाज में एक अलग संदेश देने के लिए मैने भी इस बार मेरे जन्मदिन पर रक्तदान करने का निर्णय लिया। ताकि किसी की जिंदगी बचाई जा सके। मैं काफी समय से नियमित रक्तदान कर रहा हूं लेकिन आज जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।