जोधपुर । नई सड़क निवासी 72 वर्षीय देवीलाल प्रजापत और उनकी धर्मपत्नी जसोदा देवी प्रजापत ने अपनी सुपोत्री प्रिया के जन्मदिवस पर रा...
जोधपुर। नई सड़क निवासी 72 वर्षीय देवीलाल प्रजापत और उनकी धर्मपत्नी जसोदा देवी प्रजापत ने अपनी सुपोत्री प्रिया के जन्मदिवस पर राम मंदिर निर्माण हेतु एक लाख इग्यारह हजार रुपये की निधि राशि समर्पित की। साथ ही आज उनके शादी की 50वीं वर्षगांठ भी है।
इस दौरान उनके पुत्र सोहन राज प्रजापत, उनकी पत्नी नीना प्रजापत, संघ के प्रवीण जैन, पार्षद प्रतिनिधि हरिसिंह पवार, भाजपा पार्षद प्रत्याशी नगेंद्रसिंह शेखावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह शेखावत, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा रातानाडा मोतीलाल भाटी, लव प्रजापत आदि उपस्थित रहे।