This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

राजस्थान रोड़ साइक्लिंग टीम में जोधपुर के दो खिलाड़ी चयनित

जोधपुर। जोधपुर के 2 खिलाड़ियों का राजस्थान रोड़ साइक्लिंग टीम में चयन हुआ है। साइक्लिंग प्रशिक्षक तारा चौधरी ने बताया कि राजस्थान चयनित टीम म...

जोधपुर। जोधपुर के 2 खिलाड़ियों का राजस्थान रोड़ साइक्लिंग टीम में चयन हुआ है। साइक्लिंग प्रशिक्षक तारा चौधरी ने बताया कि राजस्थान चयनित टीम महाराष्ट्र के मुम्बई में 5 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाली रोड़ नेशनल साइक्लिंग चैम्पियनशिप मुम्बई में हिस्सा लेगी। चौधरी ने बताया कि राजस्थान टीम में जोधपुर की कशिश चौधरी व विमला चौधरी का चयन हुआ हैं। ये दानों खिलाड़ी साइक्लिंग कोच तारा चौधरी के नियमित प्रशिक्षु है। राजस्थान टीम मंगलवार 2 मार्च को मुम्बई के लिए रवाना होगी।